आगरा,. 7 मार्च। वर्ष 2025-26 में आवासीय मित्रावास में प्रवेश हेतु 15 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में वालीबाल खेल की दिनांक 05 से 07 मार्च, 2025 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर संजय शर्मा, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी, आगरा के द्वारा खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए विजेता/उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर संदीप पुण्डीर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी, राहुल चोपडा, क्रीडाधिकारी फिरोजाबाद, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, संदीप सिंह गुप्ता, क्रीडाधिकारी प्रयागराज अखिल चौधरी उपक्रीडाधिकारी वागपत एवं आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 10 मण्डलों से 36 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आज पहला सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 25-23, 25-21 से विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल मेब अलीगढ़ बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 25-19, 21-25, 25-22 से विजेता रहा। निर्णायकः- हेमन्त भारद्वाज, सुमित सिंह, गतान्शु वरून, प्रियेश, गिरिश कुमार
भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार फिट इण्डिया मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 07.03.2025 को स्टेडियम के पंजीकृत खिलाड़ियों को women’ walkathons/marathons एवं mental health & wellness के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 120 बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को प्रतिस्र्पधा के समय चिंता वैचेनी डिप्रेशन आदि से बचने के उपायो के बारे में अवगत कराया गया।