जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा शासन द्वारा मॉनिटरिंग व पर्यवेक्षण हेतु नामित आईंएएस डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा उप आबकारी आयुक्त आगरा वीपी सिंह रहे मौजूद
आवेदनकर्ताओं की मौजूदगी में,जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने सिमुलेशन व रेंडमाइजेशन द्वारा ई- लॉटरी की प्रक्रिया कराई संपन्न
आगरा.06.03.2025.आज आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के प्राविधानानुसार, आबकारी आयुक्त द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद आगरा हेतु आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन/आवंटन की प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी रूप से सूरसदन प्रेक्षागृह पर ई-लॉटरी के माध्यम से संपादित की गई। उक्त ई-लॉटरी प्रकिया में जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी द्वारा सर्व प्रथम उपस्थित आवेदकों समक्ष संपूर्ण ई-लॉटरी प्रोसेस की ब्रीफिंग की गई तथा चरणबद्ध रूप से जानकारी दी।
सार्वजनिक ऑनलाइन ई-लॉटरी के प्रारंभ में सिमुलेशन की प्रक्रिया आवेदनकर्ताओं के समक्ष संपन्न की गई, तत्पश्चात ई-लाटरी की रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें दुकानों का आवंटन किया गया, रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में सर्वप्रथम देशी मदिरा की दुकानें, तत्पश्चात मॉडल शॉप्स, कम्पोजिट दुकानों एवं अंतिमरूप से भांग की दुकानों का आवंटन किया गया। zजिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट, तथा भांग की चार श्रेणी की कुल 652 दुकानों हेतु कुल 9786 आवेदन 2996 आवेदन कर्ताओं द्वारा किए गए जिसमें देशी मदिरा की 329 दुकानों हेतु 4320 आवेदन, मॉडल शॉप की 23 दुकानों हेतु 364, कंपोजिट की 266 दुकानों हेतु 4458 आवेदन तथा भांग की 34 दुकानों के लिए 644 आवेदन मिले थे, किसी भी आवेदन को निरस्त नहीं किया गया, आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन/आवंटन की प्रक्रिया सकुशल, शांतिपूर्ण,निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।