—थाना सिकंदरा समेत कई पुलिस चौकियों पर सालों से चला आ रहा था बकाया
—-31 मार्च तक बकाया गृहकर जमा न कराये जाने पर करना होता 12 ब्याज का भुगतान
आगरा,। नगर निगम प्रशासन राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए बकायेदारों की लगाम लगातार कस रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की सख्ती के चलते राजस्व विभाग की टीमें वारंट और कुर्की की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से पुलिस कमिश्नर को भेजे गये नोटिस के बाद हरिपर्वत जोन स्थित दो दर्जन थाने और चौकियों पर बकाया चला आ रहा 4059983 रुपये का गृहकर जमा कराया गया। इनमें से थाना सिंकदरा और तीन पुलिस चौकियों पर कई सालों का गृहकर बकाया चला आ रहा था।
कर अधीक्षक अक्षय कुमार के अनुसार थाना सिकंदरा पर 30,34,962, कमला नगर पुलिस चौकी पर 1,73,413,घटिया आजम खां पुलिस चौकी पर 1,90,280, अमर विहार पुलिस चौकी पर 4,63,763 रुपये का गृहकर कई सालों से बकाया चला आ रहा था। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद इनके द्वारा गृहकर जमा नहीं कराया जा रहा था। उपरोक्त के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर 9,852, थाना हरिपर्वत पर 99,725, संजय पैलेस पुलिस चौकी पर 15,085 ,खंदारी पुलिस चौकी पर 11,648, थाना न्यू आगरा पर 26,809, नेहरु नगर पुलिस चौकी पर 11,456, बल्केश्वर पुलिस चौकी पर 16,813 और विजय नगर पुलिस चौकी पर वर्तमान वित्तीय वर्ष का 6,187 रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था। टैक्स जमा कराये जाने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में जोनल अधिकारी अवधेश कुमार निरंतर टैेक्स जमा कराये जाने के लिए प्रयासरत थे। गत दिवस पुलिस कमिश्नर कार्यालय से टैक्स के रुप में 40,59,983 रुपये का भुगतान कर दिया गया। नोटिस के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया था कि विभागीय स्तर पर विलंब होने पर यदि 31 मार्च तक गृहकर का भुगतान नहीं किया जाता है तो नियमानुसार 12 प्रतिशत ब्याज का अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा।
—-सभी जोन के लिए लक्ष्य किये निर्धारित —
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पचास हजार से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ नगरायुक्त ने कुर्की वारंट जारी कर सम्पत्ति सील करने की कार्रवाई के आदेश दिये हुए हैं। सभी जोनल अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। ताजगंज जोन के लिए 96753 प्रॉपर्टी पर 207900000, छत्ता जोन में 97118 प्रॉपर्टी पर 224100000 हरिपर्वत जोन में 124838 प्रॉपर्टी पर 366500000 और लोहामंडी जोन में स्थित 97034 संपत्तियों पर से 201500000 रुपये का कर वसूल किया जाना है। अगर फरवरी माह में की गयी वसूली पर नजर डाली जाए तो ये तो ये निर्धारित लक्ष्य का 52.46 प्रतिशत रही।