आगरा, 18 मई। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत आवेदन प्रारम्भ किये जा चुके है। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने देते हुए बताया है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाएं/पुरुष 01 लाख से 50 लाख तक आवेदन कर सकते है व 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम न हो व कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है, उक्त योजना हेतु वेबसाईट www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर (kvib Agency) भरकर आवेदन करें तथा अधिक जानकारी हेतु मो0नं0- 9580503123 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ऋण फार्म एवं विद्युत चालित चाक के फार्म निःशुल्क
ऋण फार्म एवं विद्युत चालित चाक हेतु फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 30 जून तक
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओ0पी0 चक ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ऋण फार्म एवं विद्युत चालित चाक के फार्म निःशुल्क वितरण किये जा रहें हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम एवं 55 वर्ष से अधिक न हो एवं आवेदनकर्ता की योग्यता 05वीं0 व 08वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा, आगरा से दिनांक 25-06-2023 तक फार्म प्राप्त कर दिनांक 30-06-2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पर जमा करा सकते है।
आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक दिनांक 23 मई को
आयुक्त श्री अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक दिनांक 23.05.2023 को पूर्वान्ह् 10ः30 बजे से आयोजित की गई है। यह जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त शशिमौलि मिश्र ने दी। उन्होंने समस्त जिलाधिकारी, आगरा मण्डल एवं समस्त मुख्य विकास अधिकारी, आगरा मण्डल से बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
लू-प्रकोप (हीटवेव) से बचाव हेतु “क्या करें व क्या न करें“
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में विगत दिवसों में बढ़ते तापमान के कारण लू-प्रकोप (हीटवेव) से बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय, आगरा के निर्देशों के क्रम में समस्त जनपद स्तरीय कार्यालयों एवं तहसीलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये है। तत्कम में लू-प्रकोप (हीटवेव) से बचाव हेतु “क्या करें व क्या न करें“ जनहित में जारी किया गया हैः-
“क्या करें“
हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने। सफर में अपने साथ पानी रखें। जितनी बार हो सके पानी पीयें, प्यास न लगे तो भी पानी पीयें। जानवरों को छांव में रखें और उन्हें पर्याप्त पानी पीने को दें। घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू-पानी, छाछ, आम का पना, फलों का ताज़ा जूस, बेल का शर्बत पीएं।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के आवेदन-पत्र प्रारम्भ
आगरा-18.05.2023।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चक ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आगरा द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के आवेदन-पत्र प्रारम्भ किये जा चुके हैं, जिसमें आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम न हो व 08 वीं पास होना अनिवार्य है। ऑनलाईन Website-www.upkvib.gov.in पर लागिन कर आवेदन कर सकते हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में शामिल कार्मिकों को मानदेय प्रदान किये जाने की स्वीकृति
आगरा।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती निर्मला फौजदार ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में शामिल कार्मिकों को मानदेय प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० के पत्र संख्या 217/रा0नि0आ0/लेखा/2023 दिनांक 27 मार्च, 2023 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को मानदेय का भुगतान किये जाने हेतु आवंटन किया गया है, जिसमें से ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनके बैंक खाते कार्यालय में उपलब्ध थे, को मानदेय हेतु रू0 16,68,500/- का भुगतान किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण मानदेय वितरण हेतु अवशेष धनराशि रू0 31,85,000/- को जिला मजिस्ट्रेट महोदय के चालू खाते में जमा करा दिया गया था। उपरोक्त धनराशि का भुगतान सम्बन्धितों को किया जाना है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद-आगरा के समस्त विभागाध्यक्षों/ कार्यालयाध्यक्षों से आग्रह किया है कि अपने अधीनस्थ ऐसे अधिकारी/कर्मचारी, जिन्होने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी/तृतीय श्रेणी/चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य किया हो, के नामों सहित बैंक खातों का विवरण तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आगरा में उपलब्ध करायें।