आगरा, 3 मार्च। ट्रांसयमुना कालोनी में एक व्यक्ति द्वारा लोहे की सीढ़ियां बनाकर फुटपाथ को कब्जा लिया है। शिकायत के उपरांत नगर निगम प्रशासन की टीम जब कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणकर्ता ने सीढ़ी हटाये जाने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी। इस पर नगर निगम की ओर से उसे तीन दिन का समय दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि उसने समयावधि में अतिक्रमण न हटाया तो नगर निगम उसे ध्वस्त करा देगा।
नगर निगम प्रशासन को स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत की गई थी कि ट्रांसयमुना कालोनी में पप्पू राठौर नाम के व्यक्ति ने लोहे की सीढ़ियां बना कर फुटपाथ को घेर लिया है। इससे आवागमन में दिक्क्तें आ रही हैं। शिकायत के निस्तारण के लिए सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम जोनल अधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में मौके पर कार्रवाई को पहुंची उक्त व्यक्ति ने सीढ़ी हटाये जाने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी इस पर उसे तीन दिन का समय देते हुए अवैध रुप से बनाई गयीं सीढ़ियों को हटाये जाने की चेतावनी दी गई। यहीं पर अभिशेक गुप्ता और वीरेंद्र अग्रवाल ने भी सड़क पर लंबी लंबी रैप बना ली हैं उन्हें भी रैंप हटाने की चेतावनी दी गई हैे। इसके अलावा संजय पैलेस और लोहामंडी चौराहे से सिरकी मंडी तक सड़कों के किनारे फुटपाथ से ठेल ढकेल हटवाई गयीं।
