आगरा। रविवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर नगर निगम प्रवर्तन दल ने शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक अजीत नगर गेट खेरिया मोड़ से लेकर फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट तक सड़क के दोनों और किए गए दर्जनों स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन की ओर से अजीत नगर गेट खेरिया मोड़ से लेकर ईदगाह, प्रतापपुर चौराहा होते हुए फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट तक दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर किए गए अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण के अलावा लगाए गए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और बोर्ड को हटवाया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे रखे गए काउंटर और तखत आदि को हटवाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने फिर से काउंटर और तखत सड़क किनारे रखे तो नगर निगम द्वारा उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के कारण इन क्षेत्रों में ठेल धकेल वालों और दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और अतिक्रमण प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह भी उपस्थित रहे।
