प्रयागराज। क्रीड़ा भारती द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में खेल महाकुंभ के अंतर्गत मलखम्भ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कानपुर प्रांत ,ब्रज प्रांत, दक्षिण कर्नाटक प्रांत ,महाकौशल प्रांत ,हरियाणा प्रांत , महाराष्ट्र प्रांत सहित देश के विभिन्न प्रांतों की टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता व्यक्तिगत चैंपियनशिप के आधार पर खेली गई जिसमें आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज के छात्र अंडर-19 बॉयज में ब्रज प्रांत के सुजल राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन कैटेगरी में एम डी जैन के पूर्व छात्र ब्रज प्रांत के ही कौशल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
बालक वर्ग में ब्रज प्रांत प्रथम स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में कानपुर प्रांत प्रथम स्थान पर रहा वह दक्षिण कर्नाटक प्रांत और हरियाणा प्रांत द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता को क्रीड़ा भारती एमेच्योर मलखम्भ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप सराओगी उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष रवि प्रकाश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल रणजीत सिंह , हेमंत सिंह अभिषेक निर्णायक की भूमिका में रहे।
खिलाड़ियों को भारत के पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पुरस्कार किया खिलाड़ियों की इस विजय पर क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के क्षेत्रीय संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ,डॉक्टर सत्यदेव पचौरी ,रीना सिंह , डॉ रीनेश मित्तल, मोहित वर्मा, लव तिवारी, डॉ हरी सिंह,कमलेश जाटव ,राजेश कुशवाहा , हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाई दी है
