आगरा, 19 फरवरी। स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा ताज महोत्सव में आने वालों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।नगर निगम की सहयोगी संस्थाओं के वालंटियर ताज महोत्सव में मैस्कॉट स्पाइडर-मैन और आयरन मैन की ड्रेस पहनकर लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इस दौरान सभी दुकानों पर दो डस्टबिन रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने के अलावा शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कपड़े का थैला या जूट की थैली का उपयोग करने की अपील की जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है की सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण को किस तरह से नुकसान पहुंचता है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में वे किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के फीडबैक और व्यवस्था के लिए लोगों को जागरूक कर उनसे अपने सुझाव और विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
