मरम्मत कार्य के चलते खेरिया मोड़ से ईदगाह की ओर जाने वाला पुल एक माह के लिए होगा बंद

उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
आगरा, 7 मई। ईदगाह बस अड्डे से खेरिया हवाई अड्डे की तरफ जाने वाला रेल ओवर ब्रिज लगभग एक महीने के लिए बंद रहेगा। जगनेर रोड से ईदगाह की तरफ आने वाले लाखों लोगों को रास्ता बदलना पड़ेगा। पुल को 13 मई के बाद कभी भी बंद किए जाने की संभावना जतायी जा रही है।
यह पुल करीब पचास साल पहले लगभग  20 करोड़ रुपये की लागत से बना था। यह अब जर्जर हालत में पहुंच गया है। फिलहाल मरम्मत करके काम चलाने जाने की संभावना है। इसी कड़ी में पुल की बे​यरिंग बदली जानी है। पुल पर भारी वाहन न जाएं, इसका संकेतक भी काफी पहले लगाया गया था। हालांकि इसे ट्रक आदि रात में तोड़ जाते हैं। जिसके कारण भारी वाहनों का पुल से गुजरना पूरी तरह बंद नहीं हो पाया है। फिलहाल पुल की रेलिंग तोड़े जाने की कार्रवाई कई दिनों से चल रही है। मरम्मत के साथ ही बेयरिंग बदलने के लिए शासन से पी​डब्ल्यूडी को 2.70 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इसमें से 1.35 करोड़ रुपये रिलीज भी हो  चुके हैं।
मरम्मत के लिए आरओबी को एक माह के लिए बंद किया जाना है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने पुलिस से रूट डायवर्जन करने की अनुमति मांगी थी लेकिन यह नहीं दी गई। संभावना है कि 13 मई नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद पुल को बंद करने की अनुमति मिल जाए। इसके बाद बेयरिंग बदलने का काम शुर  किया जाएगा। पुल में 36 बेयरिंग लगी हैं, एक बेयरिंग का वजन लगभग 55 किलोग्राम बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *