गंदगी पाये जाने पर जेडएसओ और एसएफआई का वेतन रोकने के आदेश

Press Release उत्तर प्रदेश

—-नगरायुक्त को निरीक्षण के दौरान ईंट की मंडी क्षेत्र में मिली गंदगी
— सहायक नगर आयुक्त को दिये दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकण लेने के निर्देश
— गंदगी करने वाले स्कूल संचालक और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने के आदेश

आगरा, 15 फरवरी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने जेडएसओ लोहामंडी और क्षेत्रीय एसएफआई का सात दिन का वेतन रोकने और नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिये हैं।
नगर आयुक्त ने ईंट की मंडी बोदला,शास्त्रीपुरम, आवंतीबाई चौक एवं जोनल कार्यालय ताजगंज का निरीक्षण किया। जयपुर हाउस के अलावा ईंट की मंडी से बोदला रोड होते हुए पंचकुईंयां चौराहे तक गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जेडएसओ लोहामंडी राजीव बालियान और एसएफआई संजीव उपाध्याय का सात दिन का वेतन रोकने और दो दिन में स्पष्टीकरण लेने के आदेश सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को दिये हैं। नगरायुक्त ने तत्काल कर्रवाई कर सफाई व्यवस्था को ठीक कराने के साथ ही अवर अभियंता को क्षतिग्रस्त डिवायडर की मरम्मत कराने और मुख्य मार्ग पर बड़े हुए अनियंत्रित पौधों की छंटाई कटाई कराने के लिए प्रभारी उद्यान को निर्देशित किया। प्राक्षी टॉवर पुलिया से शास्त्रीपुरम जाने वाले मार्ग के निरीक्षण के दौरान मार्ग के दोनों ओर खाली प्लॉटों में गंदगी और डिवायडर क्षतिग्रस्त पाये गये
जोनल पार्क शास्त्रीपुरम जाने वाले मार्ग पर रेलिंग लगवाने एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए अवर अभियंता निर्माण को निर्देशित करने के साथ ही एसएफआई द्वारा बताये जाने पर कि क्षेेत्र में स्कूल संचालक एवं अन्य प्रतिष्ठानों के द्वारा मार्ग पर गंदगी की जाती है पर नगरायुक्त ने गंदगी करने वाले विद्यालय संचालक एवं कृष्णा रेजीडेंसी के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिये। डीएस छोंकर एजेंसी के निकट साइड पटरी एवं क्षेत्र में अन्य स्थानों पर साइड पटरी के अधूरे काम को पूरा कराये जाने के लिए संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित करने के आदेश दिये। वहां पर कोने में रिक्त स्थान पर सौंदर्यीकरण एवं वॉल पेटिंग कराने को भी कहा। नगर आयुक्त ने जोनल कार्यालय ताजगंज में जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित आवेदनकर्ताओं ने उन्हें बताया कि प्रमाणपत्र बनाये जाने में महीनों का समय लग रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी से प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी एवं पेंडेंसी के विषय में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा बताया कि वर्तमान में एसडीएम स्तर से 82,सीएमओ स्तर से 29 और जोनल कार्यालय स्तर पर 17 प्रमाणपत्र विलंबित हैं। इस पर नगरायुक्त ने जोनल अधिकारी ताजगंज को निर्देशित किया कि एसडीएम स्तर से निर्गत प्रमाणपत्र के संबंध में शासनादेश का अध्ययन करने के उपरांत उन्हें जानकारी दें जिससे शासन को पत्र लिखा जा सके। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता निर्माण, अवर अभियंता जलकल, जेडएसओ ताजगंज महेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय एसएफआई भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *