आगरा, 14 फरवरी। शहर में होने वाली हर छोटी- बड़ी घटना पर चौबीस घंटे नजर रखने वाले स्मार्ट सिटी के कैमरों की फुटेज देखने के लिए अब चार्ज देना होगा। ये व्यवस्था आज से ही लागू कर दी गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने यह जानकारी दी है।
स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगरीय सीमा पन्द्रह सौ सी.सी.टी.वी कैमरे हर तिराहे व चौराहों पर लगाये गये हैं। ये कैमरे चौबीस घंटे शहर में घटने वाली हर घटना पर बारीकी से नजर रखते हैं। पुलिस के अलावा आम नागरिक भी उनके साथ होने वाली तमाम वारदातों और दुर्घटनाओं में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी सैकड़ों घटनानाएं जिनमें स्मार्ट सिटी के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज का इस्तेमाल करने पर पुलिस अपराधियों तक पहुंची हेै तो किसी का खोया सामान मिला है। बच्चा गायब होने, बेटी या बुजुर्ग के घर छोड़कर चले जाने, कोई महत्वपूर्ण वस्तु के गायब होने और खोने आदि जैसे मामलों में भी आम नागरिक इन कैमरों की फुटेज को देखने के लिए स्मार्ट सिटी आते हैं। अभी तक फुटेज देखने के लिए किसी भी व्यक्ति से कोई चार्ज नहीं लिया जाता था। लेकिन अब सी0सी0टी0वी0 की फुटेज देखने के लिए शुल्क देना होगा।
—-तीस मिनट फुटेज देखने को देना होगा सौ रुपये चार्ज—-
यदि कोई व्यक्ति स्मार्ट सिटी आकर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को फुटेज को देखना चाहता है तो उसे पहले तीस मिनट के लिए सौ रुपये का चार्ज देना होगा। इसके बाद हर तीस मिनट के बाद ये शुल्क 150 प्रति तीस मिनट के हिसाब से बढ़ता जाएगा। अवकाश दिवस शनिवार व रविवार को पहले तीस मिनट के लिए ये चार्ज 250 रुपये रहेगा । इसके बाद हर तीस मिनट के बाद ये चार्ज पांच सौ रुपये के हिसाब से लिया जाएगा। एक दिन में केवल 15 लोगों को ही फुटेज देखने की अनुमति होगी। पुलिस के अलावा किसी भी व्यक्ति को ना तो फुटेज की कॉपी दी जाएगी और ना ही रिकॉर्डिंग करने दी जाएगी।
—- पुलिस के लिए रहेगी निःशुल्क व्यवस्था—
चीफ डाटा ऑफीसर सौरभ अग्रवाल के अनुसार सी0सी0टी0वी0 फुटेज देखने के लिए पुलिस से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। एक बार केवल एक व्यक्ति को ही फुटेज देखने की अनुमति दी जाएगी। उसे अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा और एक फार्म भी भरकर देना होगा जिसमें घटना की जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में रोजाना लगभग एक दर्जन से अधिक लोग विभिन्न मामलों को लेकर सी0सी0टी0वी की फुटेज देखने के लिए आते हैं।