आगरा, 13 फरवरी। किसान नेताओं द्वारा रजबहा सिकंदरा और इरादतनगर में लगाये गये खड़ंजा में घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग करने और कार्य मानक के अनुसार न कराये जाने के आरोपों की जांच होगी। यह जांच उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल वीसी श्रीवास्तव तथा अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण द्वारा 14 फरवरी को अपराह्न दो बजे की जानी है। जांच के समय किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान मजदूर नेता चौ. दिलीप सिंह तथा किसान नेता लक्ष्मीनरायन बघेल आदि मौजूद रहेंगे।