

आगरा। देव भूमि उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल जिसमें मल्लखम्भ की प्रतियोगिता उधम सिंह नगर के खटीमा में हो रही है। उसमें उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग टीम में आगरा के कौशल , शिवम रहेंगे। कौशल और शिवम पिछले 8 वर्षों से मल्लखम्भ खेल से जुड़े हुए हैं। कौशल एमडी जैन इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं जबकि शिवम वर्तमान में एमडी जैन इंटर कॉलेज में पढ़ रहे हैं और आगरा मलखंब संगठन के सचिव राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अभिषेक को उत्तर प्रदेश टीम के कोच बनाए गए हैं ।

पूर्व में फेडरेशन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 36 वें राष्ट्रीय खेल 37 में राष्ट्रीय खेल खेलो इंडिया यूथ गेम्स व अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग पदक प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव सरावगी ,सचिव रवि प्रकाश व कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल आगरा मलखंभ संघ के अध्यक्ष आशीष भटनागर ,उपाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष पौरुष गुप्ता और रमेश ,राकेश नयन ने बधाई दी।
एमडी जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, पीएसी उपाध्यक्ष विमलेश कुमार जैन, प्रबंधक अखिल बरोलिया ,महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार जैन, उप प्रबंधक रूपेश कुमार जैन, मनोज जैन, राकेश जैन पार्षद प्रधानाचार्य जी एल जैन व विद्यालय के क्रीडा अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल ने बधाई दी है। कीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ , लव तिवारी, मोहित वर्मा ,रीना सिंह ,कमलेश जाटव , राजेश कुशवाहा ने भी बधाई दी है