नव निर्वाचित सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का स्वागत

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा, 9 फरवरी। नव निर्वाचित सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का स्वागत पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर -1 द्वारा किया गया। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, संरक्षक नंद लाल आयलानी , कोषाध्यक्ष जय रामदास होतचंदानी, सलाहकार श्याम भोजवानी, रमेश कल्याणी,जय प्रकाश धर्मानी,, लाल एम सोनी, कानूनी सलाहकार महेश सोनी, उपाध्यक्ष सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, दौलत खुबनानी, भोजराज लालवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, आडिटर अशोक पारवानी संगठन मंत्री , पुरुषोतम लछवानी, किशोर बुधरानी,का स्वागत किया गया। सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष सेक्टर 1 पंचायत का धन्यवाद किया। व कहा की समस्त सिंन्धी समाज अब एक हो चुका है। हमे इसे एकता के सूत्र मे बांधे रखना है व मिलकर सिंन्धी भाषा संस्कृति के बढ़ाने के साथ -साथ युवा पीढ़ी को भी अग्रसर करना है। इसके साथ मिलकर आने वाली झूलेलाल जयंती शोभायात्रा कार्यक्रम की रूप रेखा त्यार करनी है। महामंत्री हेमंत भोजवानी ने कहा की समाज अब हर कार्य मे एकजुट रहेगा, एक होकर हमें राजनीति मे भी अग्रसर रहना है व समाज को एक नयी दिशा प्रदान करने के लिए हर सफल प्रयास करने है। सेक्टर 1 पंचायत से लक्ष्मन कुमार रामवानी, दीपक कुमार जींसनी, जय प्रकाश मंगलानी, टीकम दास नाजकानी, किशोर घिरानी, सुरेश राजपाल, नरेश उधानी, प्रहलाद सोनी, प्रकाश वरलानी, टिकमदास वरलानी, दिलीप कुमार कृपलानी, दीपक सिंघानि, पवन लालवानी, हरीश नागपल,मनीष सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *