––नगरायुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
—छावनी क्षेत्र के विधायक द्वारा समस्या संज्ञान में लाने पर कार्रवाई
—ताजगंज जोनल कार्यालय स्थित जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय में मिलीं अनियमितताएं
–स्पष्टीकरण लेने के साथ ही सभी लंबित प्रमाणपत्रों को तीन दिन में बनाने के निर्देश
आगरा, 5 फरवरी।बसई खुर्द में जलभराव की समस्या विधायक द्वारा संज्ञान में लाये जाने पर त्वरित कार्रवाई कर नगरायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को मौके पर भेजकर समस्या के समाधान कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पाइप लाइन डालकर सड़क के दूसरी ओर स्थित नाले से जोड़कर समस्या के समाधान के निर्देश दिये हैं। अपर नगर आयुक्त ने इस दौरान ताजगंज जोन स्थित जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां अनियमितताएं पाये जाने पर संबंधित लिपिक और ऑपरेटरों से स्पष्टीकरण लेकर जोनल अधिकारी को कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिये हैं।
नगरा आयुक्त अंकित खंडेलवाल को छावनी क्षेत्र के विधायक जीएस धर्मेश के द्वारा बसई खुर्द में जलभराव की समस्या से अवगत कराया था। इस पर नगरायुक्त ने अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को तत्काल निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देश दिये थे। निरीक्षण के दौरान पता चला कि क्षेत्र में जल निकासी जिस नाले से होती है वह सड़क के दूसरी ओर स्थित नाले से कनेक्ट ही नहीं है। इस पर उन्होंने मुख्य अभियंता सिविल को निर्देश दिये कि तीस फुट लंबाई में पाइपलाइन डालकर दूसरी ओर के नाले को मुख्य नाले से जोड़ कर समस्या का समाधान कराया जाए। इस दौरान उन्होंने ताजगंज जोन कार्यालय स्थित जन्म व मृत्यु प्रमाण पंजीकरण कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि यहां पर जन्म व मृत्यु प्रमाण के बनाने में कई कई महीने का समय लिया जा रहा है जिससे पैंडेंसी बढ़ रही है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर नगर आयुक्त ने संबंधित लिपिक प्रमोद और साथ करने वाले ऑपरेटरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश देते हुए जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह को सात दिन में कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण से संबंधित सभी लंबित पत्रावलियों को तीन दिन में निस्तारित कर आख्या उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी ताजगंज जोगेन्द्र सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर वबाग अजुज त्रिपाठी, अवर अभियंता और एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह भी उपस्थित रहे।