वायुसेना स्टेशन आगरा के 10 किमी दायरे में मछली पालन के पट्टे किये जाएंगे निरस्त

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता में हुई एरोड्रोम पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक

रेलवे लाइन के समीप बसी काॅलोनियों, खेरिया मोड़ और नरीपुरा आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन किया जाए जिससे लोग खुले में कूड़ा न फेंके

आगरा. 04 फरवरी 2025. मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता में आज मंगलवार को एरोड्रोम पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। समिति की बैठक में एयरपोर्ट एवं रेलवे ट्रैक के आसपास व्याप्त गंदगी की सफाई, ठोस अपशिष्ट व कूड़े के ढ़ेर का निस्तारण, वायुयानों की सुरक्षा के दृष्टिगत कबूतरबाजी व पंतगबाजी खेल को रोकने और बंदरों को पकड़कर विस्थापित किए जाने से संबंधित आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

एरोड्रोम पर्यावरण प्रबंधन समिति की सचिव स्क्वाड्रन लीडर मीनाक्षी शेखावत द्वारा खेरिया मोड़ चौराहा, नरीपुरा आदि स्थानों में खुले में कूड़ा-कचरा फेंके जाने और नगर निगम व रेलवे के समन्वय से वायुसेना क्षेत्र के समीप रेलवे लाइनों से कूड़ा उठाने के विषय से अवगत कराया गया। मण्डल आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि व्याप्त गंदगी की समुचित सफाई करायी जाए। नगर निगम द्वारा रेलवे लाइन के समीप बसी काॅलोनियों, खेरिया मोड़ और नरीपुरा आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन किया जाए जिससे लोग खुले में कूड़ा न फेंके।

सुचेता, पथौली के गांवों और धनौली क्षेत्र में कूड़े-कचरे के उचित निष्पादन हेतु आरआरसी केन्द्र बनाये जाने के विगत बैठक में निर्देश दिए गये थे। पूछने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आरआरसी निर्माण कार्य प्रगति पर है। फरवरी माह में ही कार्य पूर्ण हो जाएगा। समय-समय पर सफाई कार्य कराया जा रहा है। कूड़ा उठाने वाले वाहन और अन्य उपकरणों की आवश्यक्ता है। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गये कि व्यवस्था के तहत कूड़ा उठाने वाले वाहनों व उपकरणों का आवंटन किया जाए। ग्वालियर रोड़, सेवला स्थित छावनी बोर्ड के ठोस अपशिष्ट संयत्र को कुबेरपुर स्थित नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र पर स्थानांतरित करने के संबंध में छावनी बोर्ड अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्य हेतु निविदा जारी कर दी गयी है। जल्द ही नगर निगम के साथ एमओयू साइन कर इसे फाइनल कर दिया जाएगा।

वायुसेना स्टेशन आगरा के 10 किमी दायरे में तालाब में हो रहे मछली पालन के पट्टे को निरस्त कराने की मांग की गयी। उन्होंने  निर्देश देते हुए कहा कि जांच के उपरान्त पट्टे को निरस्त किया जाए तथा भविष्य में भी पट्टे के लिए आने वाले आवेदनों को स्वीकृत नहीं किया जाए। वायुसेना परिसर के आसपास कबूतरबाजी एवं पंतगबाजी के खेल को रोकने के संबंध में वायुसेना अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि इस संबंध में कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस विभाग से पत्राचार किया जाए। वहीं नगर निगम के सहयोग से वायुसेना स्टेशन के हवाई पट्टी क्षेत्र से बंदरों को पकड़कर विस्थापित किए जाने के निर्देश दिए गये।

बैठक में जिलाधिकारी  अरविन्द मलप्पा बंगारी , नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल , अपर जिलाधिकारी नगर  अनुप कुमार , अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार , स्क्वाड्रन लीडर श्रीमती मीनाक्षी शेखावत , एसडीएम सदर  सचिन राजपूत , जिला पंचायत अधिकारी  मनीष कुमार , एयरपोर्ट प्राधिकरण से श्रीमती सुकृति निगम , थाना निरीक्षक शाहगंज  कुशल पाल सिंह  और रेलवे विभाग से विजय सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *