ऋषिका गुलाटी और देव पचौरी बने मिस्टर और मिस कॉनरेड

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा, 3 फरवरी। सेंट कानरेड इण्टर कॉलेज में 2024-25 बैच के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एक्टिविटी हाल में धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टौप्पो , उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन खेस और कक्षा-12 के क्लास टीचर, कोडिनेटर ने दीप प्रज्जवलित कर किया । सबसे पहले बच्चों के लिए प्रार्थना गीत, उसके बाद कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा  साऊथ इंडियन डांस, वॉलीवुड डान्स, कक्षा 12 के विद्यार्थियों को गेम खिलाये गये। उसके पश्चात् बच्चों को टाइटल,आरकेस्ट्रा ग्रुप ने बेंड परफोरमेन्स, ड्रामा, कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा डान्स किया गया। हैड गर्ल और हैड बॉय ने नर्सरी से कक्षा 12 तक विद्यालय में अपनी 15 साल की स्कूल यात्रा को बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो और उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन खेस द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए। विद्यालय द्वारा स्टार आफ द इवनिंग मिस्टर कानरेड और मिस कानरेड ऋषिका गुलाटी और देव पचौरी रहे।

अन्त में प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *