ताजमहल पर ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी शू-कवर टिकट काउंटर पर उपलब्ध कराने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गुजरात दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 19 अप्रैल। मण्डलायुक्त महोदय अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आज आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में पथकर सलाहकार समिति की 34वीं बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें पथकर निधि वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्राप्तियां एवं व्यय व अवशेष राशि का विवरण दिया गया। तत्पश्चात समिति की विगत 33वीं बैठक की अनुपालन आख्या रखी गई। जिसमें ताजगंज परियोजना का अनुरक्षण का कार्य, आगरा किला के सामने स्थित पार्किंग ग्राउण्ड को विकसित करने, ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों हेतु वेलकम किट की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य एएसआई के माध्यम से कराने, विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों पर सूचना बोर्ड, मार्गदर्शक बोर्ड लगाना व अन्य अवस्थापना सुविधाओं, सीसीटीवी लगाने, रेट्रो रिफ्लैक्टिव बोर्ड, पर्यटक सूचना केंद्र/गाइड डेस्क लगाने, पथ प्रकाश व्यवस्था अनुरक्षण, मरम्मत, सुदृढ़ीकरण, अस्थाई सुलभ शौचालय, फुटपाथ निर्माण, मरम्मत व सौन्दर्यीकरण, मोक्षधाम, नगर निगम को शीघ्र हस्तान्तरण हेतु कार्य की समीक्षा की गई तथा उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जी-20 प्रतिनिधिमण्डल आगमन के समय कराए गए विभिन्न कार्यों के भुगतान के निर्देश दिए गए। बैठक में ताजमहल पर ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी शू-कवर टिकट काउंटर पर उपलब्ध कराने, उचित साफ सफाई हेतु मण्डलायुक्त  द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन श्री अविनाश मिश्रा, उपनिदेशक उद्यान श्री कौशल किशोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *