बकाया जमा न करने पर दस होटल सील, 43 लाख की वसूली

Press Release उत्तर प्रदेश
नगर निगम के ताजगंज स्थित जोनल कार्यालय पर फरवरी माह में वसूली को लेकर अधीनस्थों के साथ बैठक करते जोनल अधिकारीगजेंद्र सिंह

—बकायेदारों को होटलों में बुकिंग न करने की दी गयी हिदायद
— बकाया जमा न करने पर पांच दिन बाद होगी सीलिंग की कार्रवाई

आगरा, 2 फरवरी। बकाया जमा न कराये जाने पर नगर निगम राजस्व विभाग ने ताजगंज जोन में दस होटलों को कुर्की वारंट जारी किये हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि पांच दिन में बकाया टैक्स जमा न कराये जाने पर संपत्तियों को सील कर दिया जाएगा। इन सभी होटलों में पर्यटकें की बुकिंग भी न करने की हिदायत बकायेदारों को दी गयी है। नोटिस में साफ कहा गया है कि चेतावनी के बाद भी यदि बकायेदार होटल स्वामी ग्राहकों की बुकिंग करता है तो सीलिंग की कार्रवाई के दौरान होने वाली असुविधा के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सौ करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पचास हजार से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कुर्की वारंट जारी कर सम्पत्ति सील करने की कार्रवाई के आदेश दिये हुए हैं। इन्हीं आदेशों के क्रम में रोजाना राजस्व कर्मी कार्रवाई में जुटे हुए हैं। ताजगंज जोन में बीते चौबीस घंटे के दौरान जोनल अधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की कार्रवाई के दौरान दस होटल को कुर्की वारंट जारी कर सीलींग की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

–इन होटलों पर की गयी कार्रवाई—-

जेनल अधिकारी ताजगंज के अनुसार नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने जिन बकायेदार होटलों पर कुर्की वारंट की कार्रवाई की है उनमें ताजगंज जोन स्थित होटल प्रशांत जिस पर 153410,एसएनजे होटल पर 573197,होटल विरेन पर 674990, होटलविरेन सोफिटल पर 692598, हाटल टाउन हाउस इन पर 312285, होटल मेजेस्टिक हाइट्ज पर 156954, होटल अरमान पैलेस पर 270088, होटल शिवनया पर 100540, होटल डेल्टा पर 112787 और होटल मनीराम पर 426418 रुपये का टैक्स बकाया चला आ रहा है। कई नोटिस देने के बावजूद इन होटल स्वामियों ने नगर निगम को टैक्स जमा नहीं कराया है। सभी होटलों पर कुर्की वारंट नोटिस चस्पा कर दिये गये हैं।

एक ही दिन में वसूला 4326209 रुपये का रिकार्ड सम्पत्ति कर—

इस सबंध में जानकारी देते हुए ताजगंज के जोनल अधिकारी ने बताया कि 31 जनवरी को ही अभियान चला कर जोन के राजस्व कर्मियों 4326209 रुपये की रिकार्ड वसूली की है। कुल 77 बकायेदारों से की वसूली में होटल उत्कर्ष फतेहाबाद रोड से बीस लाख रुपये का टैक्स वसूला गया गया है। इसके अलावा पीडव्ल्यूडी के धौलपुर हाउस ऑफिस ने भी 671160 रुपये का सम्पत्ति कर जमा कराया है। कार्रवाई में कर अधीक्षक रामबाबू, राजस्व निरीक्षक संदीप चौहान,रामवीर सिंह,आकाश दीप और वीर सिंह ने भाग लिया।

–फरवरी माह के लिए बनाई गई रणनीति—

जोनल कार्यालय ताजगंज में फरवरी माह में बकाया वसूली के लिए रणनीति बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे जोनल अधिकारी ने इस दौरान सभी राजस्व कर्मियों से कहा कि इस माह अधिक से अधिक बकाये की वसूली के लिए प्रयास किये जाएं। नगरायुक्त के द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे हर हाल में पूरा करना है। बकायेदारों से रोजाना संपर्क किया जाए। उन्हें समझाया जाए कि असुविधा से बचने के लिए वे बकाया संपत्ति कर का समय से भुगतान करें।

वर्जन—
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि सभी राजस्व कर्मियों को बकाये वसूली को लेकर दिया गया लक्ष्य हर हाल में पूरा करना हैं । उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील है कि वे सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए समय से टैक्स जमा कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *