आगरा, 1 फरवरी। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर स्थित कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम, यूसुफगुडा में 27 से 30 जनवरी तक खेली गई 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में मास्टर पंकज शर्मा द्वारा सीनियर वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक जीतकर ताज नगरी का नाम रोशन करने पर(शमशाबाद रोड,100 फुटा रोड पर स्थित मोशन एकेडमी के उदघाटन अवसर पर) मुख्य अतिथि एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस,उत्तर प्रदेश आई पी एस नवनीत सिकेरा द्वारा मास्टर पंकज शर्मा को दो स्वर्ण पदक व पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया ।
उन्होंने मास्टर पंकज शर्मा की सराहना की व उनसे भविष्य में ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट के क्षेत्र में स्वयं सहयोग लेने हेतु कहा । उपरोक्त अवसर पर नवनीत सिकेरा के सुपुत्र देव सिकेरा जोकि राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वान्डो खिलाड़ी भी हैं,सुपुत्री आर्यकी सिकेरा भी राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वान्डो खिलाड़ी रही हैं जो बुरहान पुर एस जी एफ आई राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में खेले मास्टर पंकज शर्मा के साथ खेलने गई थीं ),राजेंद्र प्रसाद शर्मा, श्रीमती मिथलेश शर्मा,मानसिक रामायण के रचियता रजनीकांत लवानिया,राजा जनक बने संतोष शर्मा,पी एल शर्मा,जितेंद्र कुमार शर्मा,(केंथरी वाले)अखिलेश कुमार वशिष्ठ,डॉ अरुण शर्मा,विशाल शर्मा,राघव कांत लवानिया,श्रीमती सुजाता,वी के शर्मा,रमा कांत लवानिया आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।