—-सीट बेल्ट न लगाने पर जनवरी माह में ही 146 वाहन चालकों के चालान
—-शहर में लगाये गये हैं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित कैमरे
आगरा, 1 फरवरी। नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के माध्यम से इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस के तहत जब से शहर में आर्टिफिशियल इंटेंलीजेंस आधारित कैमरे लगाये गये हैं तब से ट्रेफिक नियमोें का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की मुसीबतें जहां बढ़ गयी हैं। सीट बेल्ट न लगाने पर जनवरी माह में ही लगभग डेढ़ सौ चार पहिया वाहन चालाकों के चालान कराये गये हैं।
नगर निगम स्मार्ट कार्यालय से संचालित कैमरों से ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वाला एक भी वाहन चालक नहीं बच पा रहा है। अगर एक से 31 जनवरी तक के आंकड़ों पर नजर डालें ता पता चलता है कि एआई आधरित कैमरे कितनी मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। चार पहिया वाहन चालकों द्वार सीट बेल्ट न लगाये जाने पर 146 वाहन चालकों को यातायात नियमांे का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई के लिए टेªफिक पुलिस को भेजा गया है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आईटीएम सिस्टम में जो कैमरे इस्टाल कराये गये थे उन्हीं के माध्यम से ई चालान जनरेट हो रहे हैं। कैमरों से लिया गया फोटो ट्रेफिक पुलिस कंट्रोल रुम को भेजा जा रहा है। यहां से चालान वाहन चालक के घर भेजा जा रहा है।
—-आईटीएमएस से संचालित हो रहे 110 कैमरे—-
उन्होंने बताया कि हाई डेफिनेशन फुटेज के माध्यम से गाड़ियों में चालकों और यात्रियों की स्थिति का विश्लेषण इन कैमरों के माध्यम से किया जाता है। जब भी कोई वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के नजर आता है ये कैमरे गाड़ी की नंबर प्लेट को स्कैन कर आटोमेटिक उसका चालान जारी कर देता है।