आगरा-31.01.2025/उपजिलाधिकारी सदर, सचिन राजपूत के निर्देशन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय आगरा के बाकीदार मोहम्मद असलम खॉन उर्फ गुड्डू भाई पुत्र नवी बक्श निवासी 71/बी-91 वेदनगर गैस गोदाम वाली गली (रामवाटिका मैरिज होम के पीछे) देवरी रोड़ थाना सदर बाजार आगरा के विरूद्ध जारी दो वसूली प्रमाण पत्रों में बकाया धनराशि 27,34,420/ रू0 की वसूली में न्यायालय के निर्देश के क्रम में नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की गयी। परन्तु बकाया धनराशि का भुगतान न किये जाने के कारण बाकीदार के विरूद्ध आर०सी० प्रपत्र 37 गिरफ्तारी अधिपत्र दिनांक 27.01.2025 को जारी किया गया। आज दिनांक 31.01.2025 को वसूली अभियान के अन्तर्गत बाकीदार मोहम्मद असलम खॉन उर्फ गुड्डू भाई पुत्र नवी बक्श निवासी 71/बी-91 वेदनगर गैस गोदाम वाली गली (रामवाटिका मैरिज होम के पीछे) देवरी रोड़ थाना सदर बाजार आगरा को अविचल प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर के निर्देशन में विशेष प्रयास करते हुये वसूली टीम में रजनीश रन्धावा नायब तहसीलदार, संजय कुलश्रेष्ठ एवं विकम शर्मा संग्रह अमीनों के समन्वय से उक्त बाकीदार को गिरफ्तार कर विधिक औपचारिकतायें पूर्ण कर बन्द हवालात किया गया। यह गिरफ्तारी वसूली अभियान का हिस्सा है। वसूली अभियान सत्त रूप से चल रहा है। रेरा, स्टाम्प, मार्गकर, न्यायालय देय के बाकीदार एवं अन्य बड़े बाकीदारों का भी नियमानुसार गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर एवं चल/अचल सम्पत्ति कुर्की व नीलामी करते हुये वसूली की प्रभावी कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
