आगरा, 31 जनवरी। नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में अभियान चला कर अतिकमण हटवाये। इस दौरान फुटपाथों पर अवैध रूप से खोखे आदि लगाकर बनाई गयीं दुकानों को हटवाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि पुनः फुटपाथों पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इसके अलावा इंद्रपुरी न्यू आगरा में सड़क निर्माण में बाधा बन रहे चबूतरे को हटवाये जाने की चेतावनी दी गयी। कब्जाधारक का कहना था कि उसका निर्माण वर्षों पुराना है इस पर निगम कर्मियों ने सारे प्रपत्रों के साथ उसे नगर आने को कहा है। कागज न दिखाने पर चबूतरा तोड़ने की चेतावनी दी गई। सुल्तानगंज पुलिया, बूढ़ी का नगला,लायर्स कालोनी बिचपुरी और बोधला रोड पर मुनादी करा कर अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी दी गई। निगम की कार्रवाई से ठेलधकेल वालों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई में अवर अभियंता पूनम, जोनल अधिकारी अवधेश कुमार सीएसएफआई चन्द्रपाल और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता ने भाग लिया