आगरा, 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय मैं संजीव कुमार एससीएम-प्रथम को दिया गया । जिसका मुख्य विषय चुनाव आचार संहिता के दौरान व्यापारियों के द्वारा बैंक में पैसा जमा कराने एवं निकाल कर लाने में पुलिस अधिकारी एवं अन्य जांच अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक परेशान न करने के संदर्भ में एवं शासन द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश दिए जाने के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया गया।
साथ ही कानपुर में 1 अप्रैल को हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों को बिजली, विकास प्राधिकरण ,अग्निशमन विभाग ,नगर निगम एवं पुलिस एवं जीएसटी समेत किसी भी सरकारी विभागों द्वारा परेशान न किया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में मंडियों का अधिग्रहण न करके किसी अन्य सरकारी स्थान एवं भवन का प्रयोग करते हुए व्यापारी समाज को राहत प्रदान करने का कष्ट करें ।उपरोक्त मुख्य समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया ।इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, प्रदेशमंत्री राजकुमार गुरनानी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष सुनील जैन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर बुधवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जिला मंत्री शैलेश खंडेलवाल एवं राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।