झांसी, 30 जनवरी।हॉकी छात्रावास झांसी और साई लखनऊ की टीम 14 वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगी।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में साई लखनऊ ने सेल राउरकेला टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-1से पराजित कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। मैच के दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में लखनऊ को मिले पेनाल्टी कॉर्नर को रितेश पांडेय ने गोल में बदल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रही 37वें मिनट में राउरकेला के रंजन पॉल ने मैदानी गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय में बढ़त बनाने का भरकस प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं।मैच का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट में लखनऊ के पक्ष में जीत का नतीजा आया। मैच में शानदार बचाव करने वाले लखनऊ के गोलकीपर पीयूष को मुख्यातिथि विजयपाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हॉकी छात्रावास ने हॉकी भिवानी हरियाणा टीम को 5-0 गोल से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।झांसी छात्रावास की ओर से 9वें मिनट में सोनू पटेल ने फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। 35वें और 48वें मिनट में करन धानुक ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल और 38वें मिनट में अंकित पटेल एवं 46वें रघुवेंद्र ने फील्ड गोल कर बढ़त को जीत में परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। झांसी के करन धानुक को मुख्य अतिथि लखनलाल गुप्ता एमडी बद्रीग्रूप एवं नरेश गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया।
अतिथियों का स्वागत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर,अशोक ओझा,सलीमुद्दीन, बृजेंद्र यादव मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया।
