
आगरा। सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण आये दिन लगने वाले जाम को लेकर अब नगर निगम सख्ती करने जा रहा है। रामबाग, बेलनगंज और बिजलीघर पर आम हो गयी जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाये जाने के लिए सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने मुनादी कराकर फुटपाथों पर से पक्के निर्माण और सामान आदि रखकर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की चेतावनी दी।
अतिक्रमण प्रभारी के अनुसार बिजलीघर, बेलनगंज और रामबाग में चौराहों और सड़कों के किनारे खड़े होने वाले ठेल धकेल और दुकानों के द्वारा घेरे गये फुटपाथों के कारण यहां पर दिनभर लोग जाम से जूझते रहते हैं। इस प्रकार की शिकायतें भी नगर निगम प्रशासन को मिल रही हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाये जाने को विशेष अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों को लगातार फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी दी जा रही हेै। इसके बाद भी कुछ दुकानदार इसे गंभीरता से नहीं लेकर दुकानों के बाहर सामान आदि रखकर समस्या पैदा कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में सोमवार को जेड ओ छत्ता विजय कुमार के नेतृत्व में मुनादी कराकर दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई।
