यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी पर चढ़े नौ छात्र, बोले आत्महत्या करेंगे

Crime उत्तर प्रदेश

यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी पर चढ़े नौ छात्र, बोले आत्महत्या करेंगे

– बीएससी नर्सिंग के छात्र हैं सभी, एक ही पेपर में तीन बार फेल करने का आरोप, देर शाम तक टंकी पर चढ़े हुए थे, मनाने के प्रयास जारी

आगरा, 27 जनवरी। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग कोर्स के कई छात्र आत्महत्या करने के लिए टंकी पर चढ़ गए हैं। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय उनका भविष्य चौपट करने में लगा हुआ है। आत्महत्या करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। छात्रों को टंकी पर चढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और उन्हें नीचे उतारने में लगी हुई है।

आज दोपहर करीब एक बजे कई छात्र विश्वविद्यालय में पहुंचे। यह सभी बीएससी नर्सिंग के बताए जा रहे हैं। यह सीधे टंकी के ऊपर चढ़ गए। छात्रों को टंकी पर चढ़ता देखकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह आत्महत्या करने के लिए ऊपर चढ़े हैं। क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके भविष्य को चौपट करने में लगा है। एक ही पेपर में उन्हें तीन बार फेल किया जा चुका है।

छात्रों का कहना है कि वह अपनी पूरी कॉपी लिखकर आते हैं और उन्हें आधा नंबर मिलता है। छात्रों की संख्या नौ  बताई जा रही है। छात्र नेता गौरव शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय के हालात बहुत बदतर हैं। यहां की स्थिति कभी नहीं सुधरेगी। निजी विश्वविद्यालय को फायदा पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय जानबूझकर छात्रों को फेल करता है।
विवि के एक अधिकारी का कहना है कि विवि  प्रशासन ने दस फरवरी से परीक्षा देने की विशेष अनुमति इन छात्रों को प्रदान कर दी है। वे मांग कर रहे हैं कि हमें तो पास की मार्कशीट चाहिये, तभी टंकी से उतरेंगे। देर शाम तक वे टंकी पर चढ़े हुए थे। विवि प्रशासन का कहनाहै कि ये 44 बच्चे थे, इनमें 14 पास हो गये। 30 रहे गये। इनके द्वारा दी गयी परीक्षा की कापियों को दो-दो एक्जामनरों ने जांचा। इसके बावजूद वे अनुत्तीर्ण रहे। वे अब चाहते हैं कि हमें पास करें, तभी टंकी से उतरेंगे। मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *