आगरा, 25 जनवरी। आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग सीजन 2 के दूसरे दिन आज खेले गए मैच में गायत्री सुपर किंग्स, अतुल स्पार्टन , कोर्ट योद्धा ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में अतुल स्पार्टन ने कोर्ट योद्धा को 72=50 से हराया ।अतुल स्पार्टन की ओर से पवन नरेश ,आकाश ने 12-12 अंक बनाए ।जबकि कोर्ट योद्धा की ओर से आशीष और शरद ने 15, 15 अंक बनाए। दूसरे मैच में ताज रिबाअंडर्स ने शेमरोक थंडरबोल्ट को 80=75 से हराया। जिसमें ताज रिबाउंडर्स की ओर से आकाश, हिमांशु और कुलदीप ने 15-15 अंक बनाए। शेमरॉक थंडरबोल्ट की ओर से नितिन ने 14 अंक बनाए।
तीसरे मैच में गायत्री सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में होली कोर्ट किंग को 65= 62 से हराकर हराया गायत्री सुपर किंग्स की ओर से हरीश ,आशीष, भूपेश ,केतन कपिल रितिक और की होली कोर्ट किंग की ओर से रजत आशीष, उदित ,और शिवम, हरेंद्र प्रताप शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।
अगले मैच में अतुल स्पार्टन ने सैमरॉक थंडर बोल्ट को रोमांचक मुकाबले में 66 =62 से हराया। अतुल स्पार्टन की ओर से नरेश ने 15 अंकुश ने 14 और आकाश ने 12 अंक बनाए । शेमरॉक थंडरबोल्ट की ओर से नितिन ने 10 अंक बनाए। अगले मैच कोर्ट योद्धा और शेमरोक थंडरबर्ड के बीच खेला गया जिसमें कोर्ट योद्धा ने शेमरॉक थंडरबर्ड को 57=35 से हराया। कोर्ट योद्धा की ओर से हिमांशु 17 कुलदीप 12 और अक्षय 12 अंक बनाए। शेमरॉक थंडरबोल्ट की ओर से पांडियन ने 10 अंक बनाए। अगला मैच ताज रिबाउंडर्स और होली कोर्ट किंग्स के मध्य खेला गया इसमें ताज रिबाउंडर्स ने होली कोर्ट किंग को 98=80 से हराकर अपना मैच जीता ताज रिबाउंड की ओर से हिमांशु कुलदीप और आकाश का खेल सारनीरा जबकि होली को किंग की ओर से आशीष और रजत का खेल सराहनीय रहा ।
आज के मैचो के मुख्य अतिथि आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर ,राधा तोमर , डा रीनेश मित्तल शम्मी तोमर थे सभी टीमों के ओनर्स निकुंज मित्तल, कन्हैया गोयल, श्रेयांक और शिविका तोमर, दानिश बजाज, हरशिव और देविका वाहिया मौजूद थे।
मैचों के निर्णायक दीपक कुमार, राहुल सक्सेना ,शैलेंद्र सोनी, सचिन दत्त जोशी ,मंगतराम पुलकित, अभिषेक शर्मा अयंत राणा ,अजय चौधरी, और उमेश साहू थे। आयोजन सचिव शमी तोमर ने बताया कि कल 6:30 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा जबकि लीग के बचे हुए का मैच कल 12:00 बजे से खेले जाएंगे
