आगरा, 25 जनवरी। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार हैदराबाद शहर स्थित कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम, यूसुफगुडा में 27 से 30 जनवरी 2025 तक ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता
में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक मास्टर पंकज शर्मा सहित आगरा के 10 ताइक्वान्डो खिलाड़ी सन्तोष कुमार सिंह,प्रदीप गौर,उदय शर्मा,सुदर्शन देबनाथ,स्वाती शुक्ला,सुहानी श्रीवास्तव,अविधा सिंह,गौरांशी कटारा व एंजल सिंह उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता सीनियर एवं कैडेट (बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे) स्पर्धा में आयोजित की जाएगी।