—-हरीपर्वत जोन में दो और ताजगंज जोन में तीन बकायेदारों पर कार्रवाई
—- बकायेदारों के खिलाफ नगरायुक्त ने दिये हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश
आगरा, 24 जनवरी। सालों से बकाया चला आ रहा लाखों रुपये का संपत्तिकर जमा न कराये जाने पर नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में दो दुकानों के कुर्की वारंट जारी करने के उपरांत सील कर दिया। इसके अलावा ताजगंज जोन में तीन संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई की गयी है।
सौ करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए पचास हजार से बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने दिये हैं। पूरे नगर में नगर निगम राजस्व विभाग की टीमें बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में हरिपर्वत जोन के ट्रांसपोर्ट नगर में जगदीश प्रसाद और श्रीचंद नाम के दो कारोबारियों के द्वारा दुकानों का संचालन किया जा रहा है। दोनों पर क्रमशः 89921 और 124823 रुपये संपत्तिकर के रुप में बकाया चला आ रहा था। दोनों कारोबारियों को नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भी दिये गये लेकिन उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया। अंत में निगम की ओर से कुर्की वारंट जारी करते हुए दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दोनों दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई में जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, कर अधीक्षक अक्षय कुमार, आर आई द्वितीय धर्मेंद्र कुमार ने भाग लिया।
वहीं ताजगंज जोन में बकायेदरों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने तीन संपत्तियों को सील कर दिया। कर अधीक्षक रामबाबू आर आई रामवीर सिंह, आकाशदीप और संदीप के साथ बालूगंज स्थित विमल कुमार की दुकान पर पहुंचे। इस पर एक लाख नौ हजार आठ सौ सत्ताइस रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था। दुकान भी काफी समय से बंद चली आ रही थी। इसी प्रकार से छीपीटोला में विमलकुमार पर एक लाख इक्कीस हजार तीन सौ चौवालिस रुपये और न्यू आदर्श नगर की विमला शर्मा एक लाख से अधिक का गृहकर बकाया चला आ रहा था। इन सभी नगर निगम की ओर कुर्की वारंट के नोटिस जारी कर दिये गये थे। इसके बाद भी कोई संज्ञान न लिये जाने पर इनकी संपत्तियों को सील कर दिया गया।