उ०प्र० स्थापना दिवस स्टेडियम में जिमनास्टिक प्रतियोगिता हुई

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 24 जनवरी। उ०प्र० स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन आगरा एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय ओपन बालक/बालिका जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 24 जनवरी तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर किया गया।  मुख्य अतिथि डा०जी०एस०धर्मेश, विधायक छाबनी परिषद आगरा को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा ने बुके देकर स्वागत किया तथा  जावेद, अंश० मानदेय जिम्नास्टिकस प्रशिक्षक द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया।  मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन कर विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को सूरसदन प्रेक्षाग्रह, आगरा में पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर  सत्यवीर सिंह, प्रबन्धक दयानन्द बाल मन्दिर सीनियर सकेण्ड्री स्कूल आगरा केन्ट,  विवेक धर्मेश,  महेश शर्मा, उपाध्यक्ष महानगर भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी,  हरदीप सिंह, श्रीमती शशी प्रभा आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें।

आज हुई स्पर्धाओं में फ्लोर एक्सरसाइज में अर्पित प्रजापति ने स्वर्ण, पामेल हार्स में गुरप्रीत राठी ने, रोमन रिंग्स में प्रांजल यादव, पैरलरवार्स में शबाब अली, वाल्टिंग टेबल में आशुतोष प्रजापति, हाईबार में अयानबेलेंसिंग बीम में कल्पना, अनईबन बार में श्रद्धा, फ्लोर में भी श्रद्धा, वाल्टिंग टेबल में अनन्या गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता।

निर्णायकः  जावेद,  भरत कुमार,  अश्वनी कुमार,  रमजान,  हिमांशु,  रजनीश,  दिशा सिंह,  मोनिका कुमारी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *