आगरा। 23 जनवरी/सू0वि0/मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा 24.01.2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में दिनांक 24.01.2025 दिन शुकवार को अपरान्हः 12ः00 बजे से सभागार कक्ष सं0-22 कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कार्यशाला में ससमय प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।