आगरा, 21 जनवरी। नगर निगम प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बावजूद शराब के ठेके के आसपास स्थित नमकीन आदि बेचने वाले दुकानदार सड़कों पर गंदगी फैलाने और प्लास्टिक के गिलास उपयोग करने से वाज नहीं आ रहे हैं। नगर निगम प्रवर्तन दल ने वाटरवर्क्स चांदगनी चौक स्थित ठेके के बगल में नमकीन आदि की दुकानें चलाने वाले पांच लोगों पर प्लास्टिक के गिलास प्रयोग करने और गंदगी करने पर सोलह हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है। ये कार्रवाई नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव वर्मा के निर्देशन में की गयी। इसके अलावा आज एमडी जैन इंटर कॉलेज से घटिया तक अतिक्रमण हटाये गये इस दौरान दुकानों पर डस्टविन न रखने और गंदगी करने वाले दुकानदारों से 7800 रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये गये। गोकुल पुरा में मंशादेवी से लेकर कंसखार द्वार तक नालियों पर बनाये लगभग एक दर्जन रैंप तोड़े गये। यहां पर नगर निगम की ओर से लाल निशान लगवाकर स्वयं रैंप हटवाये जाने के लिए समय दिया गया था लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया तो आज निगम ने जेसीबी की सहायता से पक्के रैंप ध्वस्त करा दिये।