निरीक्षण में मिलीं खामियों को ठीक कराने के नगरायुक्त के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 21 जनवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज मंगलवार को गैलाना, देवनगर, सरलाबाग और जागेश्वर नगर वार्ड का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को परखा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी और सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।
वार्ड 38 गैलाना के प्रवेश मार्ग पर गंदगी और खाली प्लाट में कूड़ा पाये जाने के पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। सुलभ विहार विकास समिति के सचिव देवी सिंह के द्वारा नगरायुक्त को बताया गया कि सुलभ विहार के निकट नगर निगम के द्वारा कराये गये इंटरलॉकिंग का अधूरा छोड़ दिये जाने से आवागन में दिक्कतें आ रही है। इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण सोमेश कुमार को शेष इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। डाक्टर अंबेडकर पार्क गैलाना में पार्क के समक्ष खाली भूमि पर सीएंडडी वेस्ट पाया गया जिस पर क्षेत्रीय एस एफ आई को तत्काल उसे ग्रीन कवर से ढकने के निर्देश दिये। नगरायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कार्यरत मै0 ई0 वाई के प्रतिनिधि को वार्ड में हाउसहोल्ड से डोर टू डोर कवरेज होम कंपोस्टिंग, सेग्रीगेशन आदि के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिये। वार्ड 51 देवनगर में क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा वार्ड में स्थित दो पार्कों के सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गयी। पार्क में वॉलपेंिटग का कार्य अधूरा मिलने पर नगरायुक्त ने नाराजगी जताते हुए सहायक नगरायुक्त को अशोक प्रिय गौतम को संबंधित संस्था के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। राध कृष्ण एक्टिविटी स्कूल के बराबर पुलिया पर ड्रेन कवर को ठीक प्रकार से रखवाये जाने के निर्देश के साथ ही पार्क में प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने को सहायक अभियंता लाइट को निर्देशित किया। वार्ड 62 सरला बाग में प्रतीक्षा एंक्लेव के पास मुख्य मार्ग पर गड्ढा और रोड क्षतिग्रस्त पायी गयी। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा उन्हें बताया गया कि राधा स्वामी संस्था द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के कारण रोड क्षतिग्रस्त हुई है इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण को मार्ग पर पैंचवर्क कराने के निर्देश दिये। खाली प्लॉटों में गंदगी और सीएंडडी वेस्ट मिलने पर उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक को अविलंब वेस्ट को हटवाने के साथ ही सीएंडडी वेस्ट डालने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई के निर्देश दिये। मौके पर एसएफआई वाहन को उन्होंने सीएंडडी वेस्ट को उठवाकर उक्त स्थल की धुलाई कराने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय पार्षद ने उन्हें अवगत कराया कि दलवती गर्ल्स हॉस्टल के सामने साइड पटरी का निर्माण कार्य अधूरा होने से क्षेत्रीय लोगों को आवगमन में समस्या आती है इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण को क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत और साइड पटरी के निर्माण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ सहायक अभियंता लाइट अभिजीत यादव, जलकल के सहायक अभियंता अनिरुद्ध आदि के अलावा बवाग के प्रतिनिधि भी मौेजूद रहे।

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज मंगलवार को गैलाना, देवनगर, सरलाबाग और जागेश्वर नगर वार्ड का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को परखा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी और सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।
वार्ड 38 गैलाना के प्रवेश मार्ग पर गंदगी और खाली प्लाट में कूड़ा पाये जाने के पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। सुलभ विहार विकास समिति के सचिव देवी सिंह के द्वारा नगरायुक्त को बताया गया कि सुलभ विहार के निकट नगर निगम के द्वारा कराये गये इंटरलॉकिंग का अधूरा छोड़ दिये जाने से आवागन में दिक्कतें आ रही है। इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण सोमेश कुमार को शेष इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। डाक्टर अंबेडकर पार्क गैलाना में पार्क के समक्ष खाली भूमि पर सीएंडडी वेस्ट पाया गया जिस पर क्षेत्रीय एस एफ आई को तत्काल उसे ग्रीन कवर से ढकने के निर्देश दिये। नगरायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कार्यरत मै0 ई0 वाई के प्रतिनिधि को वार्ड में हाउसहोल्ड से डोर टू डोर कवरेज होम कंपोस्टिंग, सेग्रीगेशन आदि के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिये। वार्ड 51 देवनगर में क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा वार्ड में स्थित दो पार्कों के सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गयी। पार्क में वॉलपेंिटग का कार्य अधूरा मिलने पर नगरायुक्त ने नाराजगी जताते हुए सहायक नगरायुक्त को अशोक प्रिय गौतम को संबंधित संस्था के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। राध कृष्ण एक्टिविटी स्कूल के बराबर पुलिया पर ड्रेन कवर को ठीक प्रकार से रखवाये जाने के निर्देश के साथ ही पार्क में प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने को सहायक अभियंता लाइट को निर्देशित किया। वार्ड 62 सरला बाग में प्रतीक्षा एंक्लेव के पास मुख्य मार्ग पर गड्ढा और रोड क्षतिग्रस्त पायी गयी। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा उन्हें बताया गया कि राधा स्वामी संस्था द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के कारण रोड क्षतिग्रस्त हुई है इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण को मार्ग पर पैंचवर्क कराने के निर्देश दिये। खाली प्लॉटों में गंदगी और सीएंडडी वेस्ट मिलने पर उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक को अविलंब वेस्ट को हटवाने के साथ ही सीएंडडी वेस्ट डालने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई के निर्देश दिये। मौके पर एसएफआई वाहन को उन्होंने सीएंडडी वेस्ट को उठवाकर उक्त स्थल की धुलाई कराने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय पार्षद ने उन्हें अवगत कराया कि दलवती गर्ल्स हॉस्टल के सामने साइड पटरी का निर्माण कार्य अधूरा होने से क्षेत्रीय लोगों को आवगमन में समस्या आती है इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण को क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत और साइड पटरी के निर्माण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ सहायक अभियंता लाइट अभिजीत यादव, जलकल के सहायक अभियंता अनिरुद्ध आदि के अलावा बवाग के प्रतिनिधि भी मौेजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *