आगरा, 21 जनवरी। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर स्थित कोटला विजय भाष्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में 27 से 30 जनवरी 2025 तक ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 40वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता
जोकि सीनियर एवं कैडेट (बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे) स्पर्धा में आयोजित की जाएगी। उसमें आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक मास्टर पंकज शर्मा सीनियर वर्ग पूमसे ताइक्वान्डो स्पर्धा में पूमसे की 2 स्पर्धाओं (व्यक्तिगत एवं टीम) में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
उल्लेखनीय है सिकंदरा स्थित डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल, के ऑडिटोरियम हॉल में 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित हुई 40वीं ऑफिसियल सीनियर एवं 7 वीं ऑफिसियल कैडेट उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में 2 पूमसे (व्यक्तिगत एवं टीम)स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर आगरा के लिए 2 स्वर्ण पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन किया ।