भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए ऑनलाइन परीक्षा और नयी भर्ती प्रक्रिया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 10 अप्रैल।  निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने अवगत कराया है कि भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली है। परीक्षा के पहले दो दिनों (17 व 18 अप्रैल 2023) के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन हो चुके है। उन्होंने सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को अवगत कराया है कि जिन्होंने सेना की वेबसाइट पर पूर्व में जिस भी ट्रेड के लिए आवेदन किया है, जैसे की (अग्निवीर (सभी आर्म्स),जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल) अपनी ईमेल पर चेक कर सकते हैं। उन्होंने सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को यह भी अवगत कराया है कि प्रवेश पत्र अलग अलग चरण में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची के हिसाब से किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।
निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में 79 परीक्षा केंद्र हैं, जहां ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा को मूलतः 12 परीक्षा केंद्र में परीक्षा के आयोजन के लिए चिन्हित किया गया है, जो की 07 परीक्षा केंद्र आगरा में, 02 अलीगढ़ में, 02 झांसी में और 01 परीक्षा केंद्र मथुरा में है। उन्होंने बताया है कि सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपने ईमेल से निकाल सकते हैं, और अपने परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय जांच कर लें, सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने उपयुक्त दस्तावेजो के साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिये गए समय से पूर्व पहुँच जाएँ।

नोटः-अग्निवीर भर्ती 2023-24 के विषय में सिर्फ सेना के अधिकृत सूत्रों द्वारा जानकारी  ही वैध है, इसके अलावा किसी भी सूत्र द्वारा मिली किसी जानकारी पर विश्वास न करें तथा यदि किसी भी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि पायी जाती है तो अपने नज़दीकी आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस में संपर्क कर, एडमिट कार्ड को सही करा सकते हैं।

 

 

 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन

आगरा, 10 अप्रैल। आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा परिसर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री एम0 के0 सिंह ने देते हुए बताया है कि मेले में अप्रेन्टिशिप हेतु यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, मदरसन्स ऑटो सिस्टम प्रा0लि0 ए0के0 ऑटोमैटिक्स, अशोक लेलैण्ड प्रा0लि0 आदि अधिष्ठानों/कम्पनियों द्वारा 32 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *