गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: , जिमनास्ट शिष्यों ने गुरु अजय सेठी का अभिनंदन किया

SPORTS उत्तर प्रदेश

स्थान-एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा

दिनांक-  18 जनवरी

समय- अपराह्न दो बजे

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं

यह मंत्र आज नये-पुराने जिमनास्टों ने अपने गुरु अजय कुमार सेठी को अद्वितीय सम्मान देकर अभिभूत कर दिया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ के पद से रिटायर होने के पश्चात उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। सम्मान पाकर श्री सेठी गदगद हो गये। समारोह में ढोल नगाड़े की थाप पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से निकलकर जिमनास्टिक गुरु अजय सेठी जिमनास्टिक हाल में पहुंचे। वहां रास्ते में प्रशिक्षु जिमनास्टों ने उन पर पुष्प वर्षा की। यही नहीं जैसे ही जिमनास्टिक हाल के गेट पर पहुंचे, वहां गुरु को उनके नीतन और पुरातन शिष्यों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इन्हीं नये, पुराने जिमनास्टों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। श्री सेठी के द्वारा प्रशिक्षित जिमनास्टों में कोई राष्ट्रीय स्तर पर तो कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है।  इनमें श्री सेठी के एक शिष्य अवनीश कुमार सिंह तो यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वे उन्नाव में तैनात हैं। वहीं से श्री सेठी को साथ लेकर वे आज सुबह  ताजनगरी पहुंचे।इस आयोजन में अवनीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्रीसेठी के शिष्यों में कोई सेना में है तो कोई रेलवे में अथवा अन्य सरकारी विभागों में पोस्टेड है। वे सभी आज अपने गुरु के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में भाग लेने के लिये आये हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनको सरकार की योजना के तहत अजय कुमार सेठी ने सुदूर के गांवों से खोजकर निकाला था। उनकी आज जिंदगी ही बदल गयी है। इन्हीं में से जावेद नामक खिलाड़ी तो कोच बन गया है। एक अन्य भी कहीं सेवा कर रहा है। इनको सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि एक दिन वे राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्ट बन जाएंगे। इस आयोजन में श्री सेठी सपत्नीक लखनऊ से आये।
सम्मान समारोह शुरू होने के पहले स्व. हरिओम सविता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर हरिओम सविता के बेटे के आंसू नहीं थम रहे थे। सभी ने हरिओम सविता के जिमनास्टिक खेल के बढ़ावे के लिये दिये गये योगदान को सराहा।
इसके पश्चात सम्मान समारोह की शुरूआत हुई सबसे पहले क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा,  जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव , प्रसिद्ध गजल गायक सुधीर नरायन, वरिष्ठ पत्रकार लाखन सिंह बघेल, हिंदुस्तान के खेल संवाददाता अमित कुमार पाठक, कोच  हरदीप सिंह हीरा, सत्येंदेश्वरी किरन, मनोज मुदगल, रमेश चंद सविता, रेलवे कोच देवेंद्र झा ,  स्टेडियम के कार्यालय अधीक्षक मुकेश अग्रवाल, कोच हेमंत भारद्वाज, कोच जावेद , कोच राम प्रवेश दुबे आदि ने बुके देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन केपी सिंह यादव और जिमनास्ट एवं पुलिस इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर राजीव सोई, अमिताभ गौतम, देवेंद्र गुप्ता उर्फ देवे भाई, टीटी कोच जुनैद सलीम, रोहित जैन आदि मौजूद रहे।
समारोह में स्टेडियम के जिमनास्टों ने बेहतरीन करतब दिखाये। श्री सेठी समारोह को संबोधित करते हुए भावुक हो गये। उन्होंने कहा मैं अपने जीवन में आगरा को कभी नहीं भूल सकता। इस शहर से मुझे बहुत लगाव है। यहां मैंने आरएसओ और कोच दोनों ही जिम्मेदारियों में बेहतरीन काम किया। यहां के लोगों से भी भरपूर सहयोग मिला। इसके लिये उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में सिर्फ मेहनत करो और आगे बढ़ो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *