आगरा-17.01.2025/आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड, आगरा अनुपस्थित रहे। अध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिवस का वेतन आहरित नही करने हेतु पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में 81 नहरो के सापेक्ष 81 नहरों की टेलफीड करायी जा चुकी है। रजवाह आगरा को आदर्श नहर बनाने के लिए कार्य प्रारम्भ करा दिया है। रजवाह सिकन्दरा को आदर्श नहर बनाने हेतु परियोजना लखनऊ मुख्यालय पर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गयी है। मा० श्यामौ, मा० गढसानी, के कार्य की निविदा आमंत्रित कर ली गयी हैं, अनुबन्ध गठित कर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। वर्तमान में सहपऊ राजवाह जो 38.720 किमी0 लम्बाई मे है का पुर्नस्थापना का कार्य चल रहा है। मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि रा० इरादतनगर को भी आदर्श नहर बनाया जायें। ब्लॉक सैंया में ग्राम रहलई में पटपरा चौराहे पर कुछ जगह पर नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त्त है उन्हें ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।, जिससे बसो का आवागमन सुचारू रूप से हो सकें और आम जन-मानस को बस सेवा का लाभ मिल सकें। रा० टर्मिनल पर (दिगनेर वाली नहर) पवावली मोड पर पक्की दीवार बनाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। निर्देशित किया गया कि नहरो की दूसरी तरफ की पटरी के सौंदर्गीकरण हेतु मनरेगा कार्य के लिये डी०सी० मनरेगा को पत्र लिखा जाये।
बैठक में नलकूप विभाग से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में 299 चलित नलकूप हैं जिनमें से 2 नलकूप विद्युत दोष तथा 6 नलकूप यांत्रिक दोष के कारण बन्द हैं। इस वर्ष 04 नलकूपो के लक्ष्य के सापेक्ष 02 नलकूप लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 02 नलकूपो का कार्य माह फरवरी में पूरा हो जायेगा। नलकूपो से किसानों को रोस्टर के अनुसार पानी दिया जाता है। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया है बन्द नलकूपों को तत्काल सही कराया जाये तथा शेष 02 नं० नलकूप जिन पर कार्य चल रहा है, को जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। वन विभाग से उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग को आगामी वित्तीय वर्ष का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। जिसमें 14 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है। ग्राम विकास विभाग को लगभग 35 करोड पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है। विभाग द्वारा आगामी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पौधारोपण की तैयारी की जा रही है। निर्देशित किया गया कि आगामी वर्ष मे पौधो की क्वालिटी अच्छी एवं घनी होनी चाहियें।
ताज बैराज निर्माण खण्ड द्वारा प्रस्तावित बैराज की समीक्षा करने पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि ताज बैराज को बनाने हेतु एन०एम०सी०जी० द्वारा अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एन०एम०सी०जी० की अनापत्ति प्राप्त होने पर कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में जल निगम से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रो में 7568 किमी० की पाईप लाईन के सापेक्ष 3555 किमी0 की पाईप लाईन भूमिगत की जा चुकी है। बडी पाईप लाईन जो एटा जिले से आयेगी, जो लगभग 1967 किमी0 लम्बी है का कार्य भी 640 किमी0 तक पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में 407 टंकी बनाने के सापेक्ष 353 टंकी बनकर पूर्ण हो चुकी है। उक्त कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। हर घर नल परियोजना के तहत् 63 एम०एम० से 200 एम०एम० तक के एच०डी०पी०वी० के पाईपो से घरो तक जल पहुंचाया जायेगा। वर्तमान में यमुना एवं उंटगन नदी पर पुलो के निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। निर्देशित किया गया कि जो भी पाईप जल हेतु लगाये जा रहे है। उनकी क्वालिटी खराब है सम्बन्धित फर्म को पाईपो की क्वालिटी सुधारने हेतु निर्देशित किया जायें तथा जहां-जहां पाईप लाईन हेतु सडक खोदी जा रही है, वहां की सडक को सही से दुरूष्त कराया जायें। जिससे किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ें। ब्लॉक फतेहाबाद के धीमश्री में ग्राम राई थोक में सी०सी० रोड का कार्य शुरू होने वाला है। सडक का कार्य शुरू होने से पहले ही पाईप लाईन डाल दी जायें।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि विभाग में बिजली बिल माफी योजना का द्वितीय चरण 22 जनवरी तक चलेगा। जिसमें 1 के०वी०ए० के 5000 रू0 से कम बिल को एकमुश्त तक जमा करने पर सरचार्ज में 80 प्रतिशत छूट का प्राविधान है तथा 2 के०वी०ए० के कनेक्शन पर बकाया के बिल को एकमुश्त तक जमा करने पर सरचार्ज में 50 प्रतिशत छूट का प्राविधान है। बिजनेस प्लान स्कीम 2023-24 के तहत् ट्रासफोर्मरों की क्षमता वृद्धि/प्रोटेक्शन वर्क/विद्युत यन्त्र बदलने का कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। बिजनेस प्लान स्कीम 2024-25 के तहत् कराये जा रहे कार्यों को भी लगभग 30 से 40 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। बिजनेस प्लान स्कीम 2025-26 के तहत् नहर में लगे पोलो को हटा दिया जायेगा। मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एत्मादपुर ब्लॉक में नवलपुर ग्राम पर पुल बनना है वहा लगे विद्युत पोलो को तुरन्त हटवाया जाये। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम अरेला में रोड के बीच में लगा विद्युत पोल को भी जल्द ही शिफट कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि इस वर्ष 40 मीडियम बोरिंग में से 26 एवं 27 गहरी बोरिंग में से 20 बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य मार्च माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये तथा विभागीय कार्ययोजना को आगामी बैठक मे उन्हे उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि बार-बार कहने पर भी विभागीय अपेक्षित अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नही किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि बैठक मे अपेक्षित अधिकारियो द्वारा ही प्रतिभाग किया जाये। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया जिला पंचायत द्वारा की गयी।
उक्त अवसर पर सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, जल निगम आगरा एवं निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा एवं सिंचाई खण्ड, हाथरस के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
