आगरा, 14 जनवरी। फतेहाबाद रोड बसई मंडी के पास देसी दारू के ठेके पर प्लास्टिक के गिलास का उपयोग करने और गंदगी मिलने पर नगर निगम की टीम ने जुर्माना लगाया । चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि प्लास्टिक के गिलास का उपयोग करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रीय एस एफआई योगेंद्र कुशवाहा ने आज मंगलवार को डबल ट्री हिल्टन ताज नगरी फेस टू से सपा कार्यालय तक निरीक्षण किया। इस दौरान सपा कार्यालय के निकट स्थित देसी शराब के ठेके पर गंदगी मिलने के साथ ही प्लास्टिक के गिलास उपयोग करते हुए पाया गया जिस पर ठेके के स्वामी और वहीं पर मोमोज बेच रहे एक थ्योरी वाले के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के बैग का उपयोग करने पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा सात ठेल वालों पर भी गंदगी करने पर जमाने की कार्रवाई की गई। सभी को कचरे के लिए डस्टबिन रखने की हिदायत दी गई।