आगरा, 2 अप्रैल । सिंधी सेंट्रल पंचायत ने भगवान झूलेलाल जयंती कार्यक्रमों की सफलता के लिए समाज का आभार व्यक्त किया है। गंगा स्नान और हवन के जरिए भगवान झूलेलाल से सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत का प्रतिनिधिमंडल हरिद्वार में है। यहां धार्मिक अनुष्ठान्न के साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने गंगा स्नान किया। इसके साथ ही हवन यज्ञ करके समाज के उत्थान के लिए ईश्वर से कामना की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि सेंट्रल पंचायत समाज की भलाई के लिए कार्य करती रहेगी। सभी के सहयोग से समाज को नई दिशा देने काम किया जाएगा। जल्दी ही सिंधी भाषा के उत्थान के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, सुशील नोतनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, रूप चंद धनवानी ,श्याम छतानी,लेखराज खत्री,मूलचंद मालकानी,राम चंद खत्री,आदि शामिल रहे।