आगरा, 12 जनवरी। जिलाधिकारी आगरा द्वारा (मौसम के पूर्वानुमान) के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर एवं कोहरा के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक दिनांक 13.01.2025 को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। उक्त के अतिरिक्त कक्षा 09 से कक्षा 12 तक जिन विद्यालयों में बोर्ड प्रयोगात्क परीक्षा, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है उनको विद्यालय संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है तथा जिन विद्यालयों में उक्त कार्य संचालित नहीं है उनमें मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक कार्य स्थगित रखा जाय। उक्त आदेश केन्द्रीय विद्यालय एवं आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं रहेगा।