आगरा, 11 जनवरी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ वारंट जारी कर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। लोहामंडी जोन में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के बकाएदार दो मैरिज होम पर कुर्की वारंट की कार्रवाई की गई ।
लोहामंडी के किदवई पार्क स्थित मैरिज होम श्याम पर नौ और विश्वास मैरिज होम पर बीस लाख रुपया गृहकर के रुप में बकाया चला आ रहा था। टैक्स जमा कराये जाने के लिए इन्हें लगातार नोटिस दिये जा रहे थे। इसके बावजूद इनके द्वारा नोटिसों का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था। इस आज शनिवार को जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में कर अधीक्षक हेमंत सिंह और आर आई किशोरी सिंह, शमशेर सिंह और जीवेंद्र प्रकाश की टीम ने कार्रवाई करते हुए मैरिज होम पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जोनल अधिकारी ने बताया कि इन दोनों के द्वारा अभी तक एक बार भी नगर निगम को गृहकर जमा नहीं कराया गया है। इनको कई बार नोटिस देकर अंतिम चेतावनी भी जारी की जा चुकी थी। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी का इस संबंध में कहना है कि बकाएदार सींलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए समय से अपना बकाया गृहकर जमा करा दें। अवकाश दिवस रविवार और मकर संक्रांति 14 जनवरी मंगलवार को भी नगर निगम के चारों जोन स्थित कैश काउंटर खुले रहेंगे। असुविधा से बचने के लिए बकायेएदार नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाएं।