आगरा, 7 जनवरी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से पूर्व नगर निगम प्रवर्तन दल की ओर से खेरिया मोड़ से सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र तक अभियान चला कर सडंकों के दोनों ओर खड़े ठेल धकेल वालों और दुकानों के आगे रखे गये अवैध विज्ञापन पटों को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध विज्ञापन पटों को हटवाया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इसके अलावा एमजी रोड ,भगवान टाकीज और पालीवाल पार्क से भी फुटपाथों पर फड़ लगाकर सामान बेचने वालों को हटाया गया।