इनर रिंग रोड लैंड पार्सल जमीन वापस को किसान 29 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 26 मार्च।  किसानों ने आज  ऐलान किया कि इनर रिंग रोड लैंड पार्सल तृतीय फेस की जमीन वापस करो । इस आशय का फैसला आज रोहता में हुई किसानों की बैठक में लिया गया। उनका कहना है कि इनर रिंग रोड लैंड पार्सल की जमीन वापसी हेतु जिला प्रशासन ने टीम गठित कीथी।जिसने भौतिक सत्यापन हुआ 22,2,2023 को किया। लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन किसानों की कोई नही सुन रहा है। किसान नेता पिंटू पचोरी ने कहा कि किसानों की जमीन वापस करो नही तो जिला प्रशासन और एडीए के खिलाफ किसान आंदोलन को मजबूर होंगे।  किसान राकेश सोलंकी ने कहा लेदर पार्क जमीन जांच के आदेश प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने दिये थे।
जिसमें 15दिन में खुलासा करने वायदा किया था। लेकिन अब  3 वर्ष हो गया आज तक गबन खुलासा नही हुआ। किसान गीतम सिंह ने कहा किसान आरपार के आंदोलन को तैयार है।  किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि किसान 29,3,2023, दिन बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर माग करेंगे। बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ,वेदों पंडि,त जवाहरलाल, जितेन्द शर्मा, चंद प्रकाश ,राजू जाट, अशोक कुमार, विनोद कुमार ,रवि  शर्मा ,लाखन सिंह, दिनेश रावत, संतोष कुमार ,गोपेश शर्मा ,बंटी शर्मा, कुलदीप ,विकाश, सोनू ,रामू हेमंत ,उदय प्रकाश ,असगर खान, विनोद कुमार, सलीम ख़ान, विजय कुमार, मनोज कुमार शर्मा, घनश्याम, राम अवता,र भोला राकेश, राम पाल चाहर ,योगेश कुमार ,बास देब कुशवाह ,मनमोहन शर्मा समेत  सैकडो किसान  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *