सदरलाइब्रेरी के जीर्णोद्धार का कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण करें नहीं तो लगेगा जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी, सदर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

आगरा. 02 जनवरी 2025. आज गुरूवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरायुक्त  अंकित खण्डेलवाल, स्मार्ट सिटी आगरा जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार एवं संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे।  अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसके बाद फिनिशिंग का काम रह जाएगा जबकि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाइब्रेरी हाॅल, रीडिंग रूम और शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं हुआ। वहीं लाइब्रेरी परिसर के बाहर खुली जगह में बड़ी-बड़ी घास व झाडियां उगी हुई थीं। कूड़े के ढे़र लगे हुए थे। धीमी कार्य प्रगति से नाराज मण्डलायुक्त ने संबंधित को जमकर फटकार लगायी। निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। लाइब्रेरी के बाहर खाली जगह में घास-झाड़ियां का कटाई व समुचित सफाई करते हुए बढ़िया गार्डनिंग की जाए। किसी भी कार्य में खानापूर्ति न की जाए, गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए 15 जनवरी तक जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण किया जाए अन्यथा कार्य में देरी या लापरवाही पर अनुबंधित फर्म के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं विगत बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद फर्नीचर लगाने, लाइब्रेरी में रखी जाने वाली किताबें खरीदने और लाइब्रेरियन रखे जाने की दिशा में कोई कार्यवाही न किए जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। निर्देश दिए कि जीर्णोद्धार कार्य से लेकर लाइब्रेरी का संचालन शुरू करने तक सभी कंपोनेंट को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। फर्नीचर, किताबें और क्यूबिकल्स खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि 26 जनवरी से लाइब्रेरी का संचालन शुरू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *