आगरा, 1 जनवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने नये साल के पहले दिन ऐलान किया है कि वे अब मुख्य मंत्री आवास पर भूख हड़ताल करने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि जिला प्रशासन दवाब में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वे सीडीओ आफिस के अलावा आज मंडलायुक्त कार्यालय पर भी बुधवार को धरना दे चुके हैं। इसके बाद शाम को फिर सीडीओ आफिस पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंच गये।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर जिला हॉस्पिटल से सीधे आयुक्त रितु माहेश्वरी के कार्यालय में अनसन पर बैठे ।जब इस की सूचना अपर आयुक्त राजेश कुमार को हुई तो वे किसानों के बीच आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे में वे मंडलायुक्त के साथ बैठक कर समस्या का हल निकलवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर सिटी मैजिटेट वेद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ पहुंच गये। उन्होंने समझाया और कमिश्नरी से दुबारा विकास भवन भिजवाया। किसान नेता ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वे मुख्यमंत्री आवास पर जाकर धरना देंगे। धरना स्थल पर चौ. दलीप सिंह , सुरेंद सिंह, दीपू चाहर, अनुज सिरोही, हितेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, विनोद कुमार ,सत्यवीर चाहर, महेश कुमार, राजेंद्र सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।