आगरा, 1 जनवरी। नगर में चल रहे कोचिंग संचालक के खिलाफ नगर निगम गुरुवार से वसूली अभियान शुरु करने जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में चलाये जाने वाले इस अभियान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
नगर में चल रहे कोचिंग सेंटर शहर भर में पोस्टर, पंफलेट और बैनरों को लगाकर अपनी कोचिंग का विज्ञापन कर रहे हैं। नियमानुसार इन कोचिंग संचालकों को नगर निगम से अनुमति लेकर विज्ञापन शुल्क अदा करना चाहिए लेकिन ये कोचिंग संचालक दीवारों पोलों और हाईवे पुल के नीचे सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाकर अवैध रुप से विज्ञापन कर रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त के अनुसार ऐसे कोचिंग संचालकों क लिस्ट सर्वे कराकर तैयार करने के साथ ही इनको विज्ञापन शुल्क जमा कराने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किये जा चुके हैं। इसके बावजूद ये लोग नगर निगम को शुल्क जमा नहीं करा रहे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर इनके खिलाफ गुरुवार से अभियान चलाकर कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। शुल्क जमा न कराये जाने पर इनके खिलाफ खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
—शहर की सुंदरता को लगा रहे हैं बट्टा—-
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में आगरा को नंबर वन बनाने के लिए जहां नगर निगम दिन रात एक कर शहर का सौंदर्यीकरण कराने में जुटा हुआ है वहीं कोचिंग संचालकों द्वारा अपने प्रचार प्रसार के लिए किये जाने विज्ञापन को सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने से नगर निगम प्रशासन की मेहनत पर पानी फिर रहा है। यही वजह है कि कोचिंग संचालकों पर नकेल कसने का निर्णय लिया गया है।