आगरा, 23 मार्च। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में आवासीय छात्रावास में प्रवेश सम्बन्धी 12 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में जिम्नास्टिक्स तथा 15 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में कबड्डी एवं बास्केटबाल खेल की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता 23 से 24 मार्च तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा० धर्मपाल सिंह विधायक एत्मादपुर का सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा सुश्री कल्पना चौधरी अंशमानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षिका द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन कर आशीष वचन दिये तथा प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर गौरव कुमार, अर्न्तराष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स खिलाड़ी / अध्यक्ष जिम्नास्टिक्स चयन समिति, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी एटा सम्बद्ध आगरा, अरविन्द यादव, क्रीडाधिकारी गाजीपुर ,आजाद सिंह, उपक्रीडाधिकारी गोरखपुर, दिलीप, उपक्रीडाधिकारी संतकबीर नगर, , हरफूल. उपक्रीडाधिकारी मुज्जफरनगर, ,शमीम अहमद उपक्रीडाधिकारी अमेठी स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षक उपस्थित थे। 12 वर्ष से कम आयु के प्रदेशस्तरीय बालक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता परिणाम:- फ्लोर एक्सरसाईज , पामिल हार्स में सहारनपुर के विदित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। गोरखपुर के आयुष ने फ्लोर में कांस्य तथा पामिल हार्स में रजत तथा रिंग्स में स्वर्ण पदक जीता। पैरलल वार में अनमोल ने सोना जीता।
15 वर्ष से कम के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश से 15 मण्डलों की टीमों ने प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता का पहला मैच वाराणसी बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 36-05 से विजयी रही दूसरा मैच सहारनपुर बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 28-20 से विजयी रही। प्रतियोगिता का तीसरा मैच मेरठ बनाम आगरा के मध्य खेला गया जिसमें आगरा की टीम 44-21 से विजयी रही। चौथा मैच मिर्जापुर बनाम लखनऊ के मध्य खेला जिसमें मिर्जापुर की टीम 29-11 से विजयी रही।