आगरका, 29 दिसंबर। इंडो .कंटिनेंटल इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट का आयोजन जापान कराटे डॉ शोतो ,रयू इंटरनेशनल इंडिया आगरा के चाणक्य होटल में सम्पन हुआ। इस टूर्नामेंट में नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका, इंडिया की टीमों ने भाग लिया। इंडिया की ओर से आगरा कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड , एक सिल्वर और चार ब्रोंज मेडल प्राप्त किये। टीम कोच सेंसई. देवजीत घोष टीम मैनेजर रूपेश अग्रवाल रहे ।पदक विजेता के नाम, गोल्ड. हिमांशी दिवाकर, सिल्वर मेडल शिप्रा तोमर, ब्रोंज मेडल,मनीषा चौहान,सिफा बख्श, सक्षम भदौरिया , स्मृती प्रिया। विजेता खिलाड़ियों को राजेश कुलश्रेष्ठ,लव तिवारी, प्रमोद कुमार, डॉक्टर सोहेब इकबाल , देवेंद्र छोंकर, नूर मोहम्मद, बृजेश कुशवाह, खुशनुमा ने शुभकामनाएं दी।
