आगरा, 21 मार्च। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा दिये गये उक्त निर्देशों के क्रम में समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालय के समस्त कार्मिक/प्रधानों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी अवगत कराया कि वज्रपात से बचाव हेतु आम जनमानस को दामिनी ऐप डाउनलोड करना है। समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालय के समस्त कार्मिक/प्रधान आम जनमानस को जागरूक करें, जिससे कि बज्रपात से बचा जा सके। उन्होने यह भी बताया कि वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके तथा बज्रपात से क्षतियों को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि उक्त संदर्भ में अन्य किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु शिवम कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ (मो0नं. 9675431954), कलक्ट्रेट आगरा पर सम्पर्क किया जा सकता है।